ब्राह्मण सम्मेलन में परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग
रुद्रपुर(आरएनएस)। परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर यहाँ अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के एक सम्मेलन में ब्राह्मणों ने दहाड़ते हुये सरकार को चेतावनी दी। बुधवार की शाम मुरादाबाद रोड स्थित प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. रजनीश शर्मा के आवास पर आयोजित सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक स्वर में ब्राह्मणों की एकता पर बल दिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंडित हेम चंद भट्ट रहे। उन्होंने कहा कि मालधनचौड में हनुमान धाम की तरह ही भगवान परशुराम जी का भव्य विशाल मंदिर बनने जा रहा है जिसके लिए उन्होंने 10 एकड़ भूमि की व्यवस्था कर दी है और मंदिर निर्माण के अवसर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के आगमन हेतु उनसे बात चल रही है। मंदिर के पास ही रिसोर्ट बनाया जाएगा जिसमें गरीब ब्राह्मण परिवारों की कन्याओं की शादियों के निशुल्क आयोजन कराए जाया करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में परशुराम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैंl शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तीसरे दौर की वार्ता कर इस संबंध में अंतिम घोषणा कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।