एफएसटी टीम ने दो तमंचे और 18 कारतूस संग युवक पकड़ा

काशीपुर(आरएनएस)। एफएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को एक 315 बोर, एक 0.22 बोर के तमंचे और 18 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कुंडा थाना पुलिस ने एफएसटी टीम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एफएसटी टीम के एसआई भोपाल राम ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि गुरुवार की रात वह पुलिस टीम के साथ मुरादाबाद रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान काशीपुर की ओर से एक कार आती दिखाई दी, जिसको उन्होंने चेकिंग के लिए रोक लिया। चेकिंग के दौरान ड्राइवर सीट के नीचे एक 315 बोर और एक 0.22 बोर का तमंचा बरामद हुआ। साथ ही 18 कारतूस भी बरामद हुए। इसके बाद एफएसटी टीम ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कार चालक ने अपना नाम कफील अहमद पुत्र अहमद जान निवासी वार्ड नंबर 14, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है।

Exit mobile version