बॉक्सिंग प्रतियोगिता को लेकर एडीएम ने ली बैठक
नई टिहरी। जनपद में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 से 27 फरवरी तक किया जाना तय किया गया है। जिसे लेकर एडीएम राम जी शरण शर्मा ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। एडीएम ने आयोजन को बेहतर तरीक से करवाने के निर्देश दिए। एडीएम ने क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों की परीक्षा को ध्यान में रखते प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के लिए निमत्रंण पत्र समय से भेजना सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता स्थल पर पेयजल, शौचालय एवं चैंजिंग रूम की उचित व्यवस्था हो। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था को ईओ नगरपालिका, मेडिकल व्यवस्था को स्वास्थ्य विभाग व प्रचार को सूचना विभाग को निर्देशित किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि जनपद के तहत एलिड महिला एवं यूथ बालिका उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 फरवरी से किया जाना है। प्रतियोगिता में लगभग 125 प्रतिभागियों के प्रतिभाग किये जाने की सम्भावना है। प्रतियोगिता 18 से 19 आयु वर्ग एवं सीनियर आयु वर्ग में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। प्रतिभागियों के लिए मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट जरूरी है। बैठक में एसीएमओ डा एलडी सेमवाल, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी डीएस बागड़ी आदि मौजूद रहे।