गुलदार ने किया किशोरी पर हमला, लोगों के शोर मचाने से बची जान

टिहरी। मामला पट्टी दोगी की ग्राम पंचायत मठियाली के काटल गांव का है जहां एक 15 वर्षीय बालिका पर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की, अपने खेत से काम कर वापस लौटते हुए घर के नजदीक 10 से 15 मीटर दूरी पर पहुंच चुकी थी। घात लगाए बैठा तेंदुआ के झपटते ही लड़की के चिल्लाने की आवाज सुन लोगों के शोर मचाने व घटना स्थल की ओर दौड़ते लोगों को देख तेंदुआ भाग खड़ा हुआ।

मगर इस दौरान तेंदुआ बालिका को बुरी तरह घायल कर चुका था। घटना की सूचना देते हुए सम्बंधित गांव के व्यक्ति व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शूरवीर सिंह भंडारी व ज्योति प्रसाद बडथ्वाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को सायं को जैसे ही कुछ-कुछ अंधेरा छाने लगा था, इसी दौरान तेंदुवे ने करिश्मा (15 वर्ष) पुत्री कमल सिंह भंडारी पर उस वक्त हमला बोल दिया, जब वह खेत से काम करके घर लौट रही थी। करिश्मा घर से महज 10 से 15 मीटर की दूरी पर थी। कक्षा 7 में अध्ययनरत करिश्मा तेंदुए के हमले से लहूलुहान हो गयी तथा गले और बदन पर नाखून के निशान हैं। घायल करिश्मा की हालत देख परिजन व गांव के लोग उसे रात में ही ऋषिकेश अस्पताल इलाज के लिए ले गये। तेंदुए की इस वारदात की घटना से ना सिर्फ काटल में बल्कि अगल-बगल के 1 दर्जन से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है। बड़थ्वाल व भंडारी ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है। ज्योति प्रसाद बड़थ्वाल तथा शूरवीर सिंह भंडारी ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुआ इस तरह की किसी अन्य घटना को कहीं अंजाम ना दे, उससे पहले उसे पकड़ने को पिंजरा लगा कर तत्काल कार्यवाही की जाए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version