बम निरोधक दस्ते ने रुड़की रेलवे स्टेशन को खंगाला
रुड़की। बम निरोधक दस्ते ने रुड़की रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे को खंगाला। डॉग स्क्वायड की टीम ने भी यात्रियों के सामानों की जांच की। इसके अलावा रुड़की रेलवे स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की गई। हालांकि चेकिंग में रुड़की रेलवे स्टेशन पर सभी सामान्य मिला। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर यात्रियों को आने-जाने दिया जा रहा है। रविवार को रुड़की स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा के नाम से एक अंतदेशीय पत्र मिला था। पत्र में लिखा गया कि 21 मई को हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद और बरेली के स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। वहीं 23 मई को हरिद्वार के धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाएंगे। पत्र मिलने के बाद जांच एजेंसियां और जीआरपी अलर्ट हो गई थी। किसी भी यात्री को बिना चेकिंग के स्टेशन में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। ट्रेनों में चेकिंग और यात्रियों के सामानों को खंगालना शुरू किया गया। बुधवार को बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम ने जीआरपी के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म, विश्रामगृह, टिकट घर और ट्रेनों में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान यात्रियों के सामानों को भी खंगाला। टीम ने भी खुद स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि बीडीएस टीम प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व में स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग की गई। चौकी के टीम भी पूरी मुस्तैदी ने स्टेशन, ट्रेन और यात्रियों की चेकिंग कर रही है।