10/12/2021
बंद मकान में लगी आग, सामान जला
रुडकी। रुड़की के भारतनगर स्थित बंद मकान में आग लग गई। मकान संकरी गली में होने की वजह से आग बुझाने को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग की टीम ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। भारतनगर बंदा रोड निवासी नसीम गुरुवार को परिवार के साथ बाहर गए थे। देर रात को मकान में अचानक आग लग गई। घर से आग की लपटें उठती देख कुछ लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां आग लगी थी वह गली संकरी थी। दमकल वाहन वहां नहीं पहुंच पाया। टीम ने वहां तक पाइप पहुंचाकर आग पर काबू पाया। आग से फर्नीचर, कपड़े और घरेलू जरूरत का सामान जलकर राख हो गया था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फायर ऑफिसर देवेंद्र नेगी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया।