ब्लॉक प्रमुख ने किया सूती कताई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

बागेश्वर। विकास खंड में खादी ग्रामोद्योग द्वारा सूती कताई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे हमारी परंपरा पुनर्जीवित होगी। कहा कि सूती वस्त्र स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। उन्होंने इसे रोजगार में सहायक बताया। कपकोट क्षेत्र में पहली बार आयोजित सूती कताई प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख ने दीप जलकार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार इस तरह का प्रशिक्षण करके परंपरा को पुनर्जीवित करके रोजगार देरही है। कहा कि इससे कपकोट के कई गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। कहा कि इससे लोकल वोकल को बढ़ावा दिया जाएगा। कहा कि सरकार की योजना के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के साथ ही मशीन भी उपलब्ध कराई जानी है ताकि वे रोजगार कर सकें। खंड विकास अधिकारी गंगा गिरी गोस्वामी ने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कई योजनाओं की जानकारी दी। खादी ग्रामोदयोग की हेमा उपाध्याय व कताई सुपरवाइजर ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मनोहर राम, प्रधान महेश दानू, गोविंद सिंह, दान सिंह, आनंद कोश्यारी आदि उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में 45 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।