विधायक ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया : नामधारी
रुद्रपुर(आरएनएस)। ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने उप नेता सदन भुवन कापड़ी के उप जिला चिकित्सालय में दिए गए धरने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विधायक को यह नहीं पता कि सरकारी अस्पताल में कितने डॉक्टर हैं। विधायक ने जो वायदे जनता से किए, उसमें से एक भी पूरा नहीं कर पाए। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत का विधायक होने के बावजूद खटीमा में भी बराबर समय देते हैं। वहीं सीएम की अपेक्षा क्षेत्रीय विधायक ने मात्र दस प्रतिशत ही समय खटीमा को दिया है। ब्लॉक कार्यालय में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में नामधारी ने कहा कि विधायक को अब अस्पताल याद आ रहा है। जबकि अस्पताल में वर्ष 2023-24 में अब तक ओपीडी 10 हजार से ऊपर पहुंच गई है। आईपीडी 6282 है, एक्सरे 8088, अल्ट्रासाउंड 4853, सीटी स्कैन 69, पैथोलॉली में जांच 9639 हो चुकी हैं। यह आकड़ा जुलाई माह तक का है। प्रतिमाह 230 लोगों की हंस फाइंडेशन द्वारा डायलिसिस की जा रही है। विधायक के आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। अस्पताल में खुशियों की सवारी लगातार चल रही है। आईसीयू के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक और स्टाफ को नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया जारी है। 28 अगस्त को डॉ. रघुवर दत्त भट्ट ने अपने योगदान की सूचना अस्पताल को दी है। अस्पताल में बच्चों का आईसीयू शुरू कर दिया जाएगा। सीटी स्कैन मशीन में इस समय तकनीकी खराबी है, जबकि यह मशीन 16 अगस्त तक चल रही थी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामू जोशी ने कहा कि विधायक ने एक करोड़ रुपये बाढ़ पीड़ितों को देने की बात कही थी, उसका अभी तक कोई पता नहीं है। वर्ष 2023-24 वित्तीय वर्ष की विधायक निधि में से मात्र 11.50 लाख रुपये ही खर्च किए गए हैं। कहा कि विधायक अपनी कमी छिपाने के लिए सीएम पर टारगेट करते हैं। कापड़ी एक तरह से अधिकारियों और कर्मचारियों का भी मनोबल गिरा रहे हैं। इस दौरान सतीश गोयल, जीवन धामी, मनोज वाधवा, विक्रम सिंह भाट, नवीन बोरा, गंभीर सिंह धामी, किशोर जोशी मौजूद रहे।