हल्द्वानी: ब्लैकबेरी के शोरूम में आग लगने से मचा हडक़ंप
हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर टेढ़ी पुलिया के पास रविवार दोपहर ब्लैकबेरी के शोरूम में आग लगने से हडक़ंप मच गया। दुकान में मौजूद स्टाफ व ग्राहकों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें बगल में स्थित फास्ट फूड की दुकान में भी पहुंच गई। यहां के कर्मचारी भी किसी बाहर सडक़ को भाग निकले। सूचना पर दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची। और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं, अग्निकांड में शोरूम व फास्ट फूड की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। कारोबारी अजय अग्रवाल ने टेढ़ी पुलिया में ब्लैकबेरी की फ्रेंचाइजी ले रखी है। शोरूम के लिए नगर निगम के सामने रहने वाले परविंदर सिंह से दुकान किराए पर ली। जबकि बगल में प्रकाश बीर नामक व्यक्ति की फास्ट फूड की दुकान है। रविवार दोपहर ब्लैकबेरी शोरूम में चार-पांच कर्मचारी व कुछ ग्राहक भी मौजूद थे। इस बीच दुकान में अचानक आग लग गई। यह आग फास्ट फूड की दुकान में भी पहुंच गई। जिसके बाद दोनों जगह मौजूद कर्मचारी व ग्राहक जान बचाने को बाहर भागे। जिसके बाद पुलिस व फायर बिग्रेड को मामले की सूचना दी गई। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी व कोतवाल संजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए। चार गाडिय़ों ने तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। फिलहान क्षतिग्रस्त सामान का आंकलन नहीं किया जा सका। बताया जा रहा है कि दुकान में करीब 3000 कपड़ों के पीस थे।