बीकेटीसी के अध्यक्ष ने किया जोशीमठ में राहत शिविरों का निरीक्षण

चमोली। मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि के रूप में मनोनित होने के बाद जोशीमठ पहुंचे बीकेटीसी के अध्यक्ष अजय अजेन्द्र ने नगर में स्थापित सभी राहत शिविरों में पहुंचकर लोगों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी प्रभावितों का उनकी इच्छानुसार ही सरकार विस्थापन करेगी। जोशीमठ पहुंचे अजय अजेन्द्र ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज तक के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सर्दी के समय किसी भी प्रभावित परिवार को कोई परेशानी न हो यह प्रशासन सुनिश्चित करे। अजय अजेन्द्र ने कथावाचक मुरारी बापू द्वारा प्रभावितों के लिए भेजी गई इलैक्ट्रिक कैटलों का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार जोशीमठ आपदा से निपटने की रणनीति तैयार कर रही है। उन्होंने कहा क्योंकि विस्थापन एक जटिल मुद्दा है इस लिए सभी पहलुओं पर विचार एवं मंथन चल रहा है। कुछ स्थान विस्थापन हेतु चयनित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग जहां सुरक्षित रह सकें, ऐसे स्थानों में लोगों से बातचीत के बाद विस्थापन किया जाएगा।


शेयर करें