बीकेटीसी कर्मचारियों को दिए निर्देश

चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने समिति कर्मचारियों को कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के अनुपालन के निर्देश दिये हैं। आगामी यात्राकाल में कार्मिकों को पहचान पत्र और वर्दी पहनना आवश्यक होगा। समिति के निर्णय के बाद बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर दिये है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया मन्दिर कार्मिकों द्वारा दर्शन हेतु आने वाले वीआईपी, वीवीआईपी के साथ फोटों खिंचवाने और माल्यार्पण करने, अंगवस्त्र पहनाये जाने के कार्य किये जा रहे हैं। जो कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के प्रतिकूल है। कोई भी कार्मिक वीआईपी तथा वीवीआईपी का माल्यार्पण नहीं करेगा अंगवस्त्र नहीं पहनायेगा। न ही आगंतुक विशिष्ट अतिथियों के साथ फोटों खिचवायेगा। ऐसा करना कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन माना जायेगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!