भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सहित 13 लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज

विकासनगर। बुलाकीवाला तप्पड़ खेल मैदान दो दिनों तक भाजयुमो कार्यकर्ताओं के जंग का अखाड़ा बना रहा। कार्यकर्ताओं में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें भाजयुमो के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता लहूलुहान हुए। दो दिन बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सहित आधा दर्जन युवाओं को चार घंटे से अधिक समय तक कोतवाली में बैठाये रखा। बाद में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष समेत 13 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी व तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया है। भाजयुमो के दो गुटों में पिछले दो दिनों से विवाद चल रहा है। बीते मंगलवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चिराग गुलेरिया और दूसरे गुट के तनय शर्मा के समर्थकों के बीच पहले एक फार्म हाउस के पास, बाद में कोतवाली विकासनगर के समीप और उसके बाद बुलाकीवाला तप्पड़ के खेल मैदान में लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले। उसके बाद बुधवार को भी दोनों पक्षों के बीच बुलाकीवाला खेल मैदान में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें करीब सात-आठ युवकों के सिर, हाथ, पैर में चोटें आईं। इस घटना के बाद दो दिनों से तमाशबीन बनी विकासनगर पुलिस भी जाग उठी। पुलिस ने गुरुवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सहित करीब सात आठ लोगों को उठाकर कोतवाली में बैठा दिया। जहां दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। एक पक्ष की ओर से हर्ष रोझे पुत्र घनश्याम रोझे निवासी बाबूगढ़ ने दस लोगों तनय शर्मा, तुषार जैन, सार्थक, यश गोदियाल, आदित्य शर्मा, जयंत राजपूत, आयुष पोखरियाल, गौरव, नितिन व गौरव चौधरी पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सतर्क शर्मा पुत्र परमेश शर्मा निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष चिराग गुलेरिया, हर्ष रोजे, साहिल चौधरी सहित कई अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज, वाहन में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी, बलवा, गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों को मुचलका पाबंद करने के साथ ही नोटिस थमा दिए हैं। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को सशर्त छोड़ दिया गया।