भाजपा विधायक प्रत्याशी कैलाश शर्मा के नेतृत्व में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

अल्मोड़ा। बुधवार, 2 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा विधायक प्रत्याशी कैलाश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं व युवाओं ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश बनौला, मनोज बिष्ट व सलमान अंसारी के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने विकास की बात करती है जबकि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रवाद व देशभक्ति की अलख जगा कर राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है। भाजपा ही सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के साथ कार्य करती है भाजपा में ही लोकतंत्र की खुशबू आती है जिसमें एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता बड़े दायित्व में कार्य करता है जबकि दूसरी राजनीतिक पार्टी अपना व अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम करता है।

प्रदेश चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने कहा कि युवाओं के जोश व भारतीय जनता पार्टी की ओर जनता का आकर्षण से पता चलता है कि आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार बनने जा रही है कैलाश शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कुछ भी कहने के लिए नहीं है विपक्ष के प्रत्याशी द्वारा 10 साल के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है जिसका की जनता अपना जवाब मत देकर करेगी।

पार्टी की सदस्यता दिलाने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, केदार जोशी, गोविंद पिलख्वाल एवं जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सदस्यता लेने वालों में राहुल बिष्ट, व्यापार मंडल उपसचिव प्रताप नैनवाल, भूपेंद्र अधिकारी, मनोज टम्टा, करण टम्टा, कंचन कुमार, महिंद्र लटवाल, आमिर खान गुड्डू नेगी, राहुल बिष्ट, रवि बिष्ट, सार्थक साह, भोपाल सिंह, संदीप सिंह नयाल, दिव्यांश चतुर्वेदी सहित सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version