भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा के समर्थन में सभासद अमित साह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल ने समर्थकों के साथ किया प्रचार

अल्मोड़ा। आज 8 फरवरी, मंगलवार पांडेखोला अथरबनी क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा का प्रचार प्रसार किया गया तथा क्षेत्र के लोगों को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया गया। क्षेत्र के लोगों में भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा के प्रति काफी अच्छा उत्साह देखा गया। प्रचार में लोगों को यह भी बताया गया कि आगामी 11 फरवरी, शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा में आ रहे हैं तथा उनको देखने, सुनने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया। प्रचार करने वाले दल में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू), विनोद जोशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, आनंद कनवाल, ज़िला पंचायत सदस्य नंदन आर्या, मंडल महामंत्री मदन बिष्ट, दीपक पांडेय, पंकज रौतेला, हेम भंडारी, अर्जुन बिष्ट, हरीश रावत, जोगा सिंह, विनोद कनवाल, कमलेश कुमार आदि युवा शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version