भाजपा नेता से मारपीट में मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  भाजपा नेता और उसके साथी को बाइक सवार युवकों ने बीच रास्ते में रोककर उनके साथ जमकर मार पिटाई करने के मामले में चार अज्ञात बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। योगेंद्र उर्फ योगी रोड भाजपा युवा मोर्चा समेत कई पदों पर रह चुके हैं और हाल में भाजपा कार्यकर्ता हैं। थाना बहादराबाद के भारापुर भौंरी निवासी योगेंद्र उर्फ योगी ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी दीक्षांत के साथ बाइक पर धनौरी से कलियर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह बीच रास्ते में पहुंचे तो तभी चार अज्ञात युवकों ने ओवरटेक कर अपनी बाइक को उनकी बाइक के सामने लगाकर रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तब तक दोनों कुछ समझ पाते उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की और मौके से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।