भाजपा नेता के केबल नेटवर्क ऑफिस में चोरी

हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के खडख़ड़ी में भाजपा नेता के केबल नेटवर्क ऑफिस में चोरी हो गई। पूर्व कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पूर्व कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गंगा नगरी शिवालिक नगर निवासी हरीश मल्होत्रा पुत्र स्व. एमएल मल्होत्रा ने शिकायत कर बताया कि सुदर्शन अपार्टमेन्ट भोपतवाला के एक फ्लैट में उनका केबल नेटवर्क का आफिस है। जहां से क्षेत्र में केबल कनेक्शन और इन्टरनेट कनेक्शनों का डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य किया जाता है। चोरी की घटना 1 जुलाई की है, जब वह अपने ऑफिस पहुंचे, देखा कि गेट का कुंडा टूटा हुआ व दरवाजा खुला था। ऑफिस के अन्दर देखा तो फाइबर स्पलाइसिंग मशीन, चार्जर, डीबी मीटर और काउन्टर के गल्ले से 17 हजार की नगदी गायब थी। आसपास लगे सीसीटीवी केमरे चेक किये गए तो चोरी के पीछे राहुल बालियान पुत्र ओम सिंह निवासी साटू नंगला मुजफ्फरनगर का हाथ होना पाया गया है। राहुल पहले हरीश मल्होत्रा के यहां काम करते था।

error: Share this page as it is...!!!!