भाजपा ने सांसदों को सौंपी 23 हारी हुई सीटों की जिम्मेदारी
देहरादून। भाजपा ने विधानसभा चुनावों में हारी हुई 23 सीटों पर आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने का जिम्मा सांसदों को सौंप दिया है। लोकसभा के साथ ही राज्यसभा सांसदों को अलग अलग सीटों की जिम्मेदारी दी गई है। विदित है कि भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड का लक्ष्य दिया है। इसके तहत जहां जहां भाजपा कमजोर है वहां पर पार्टी को मजबूत स्थिति में लाया जाना है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष एक दिन पहले ही यह लक्ष्य देकर दिल्ली लौटे हैं। इसके बाद अब पार्टी इस मिशन में जुट गई है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी ने राज्य में 75 फीसदी मतों के साथ ही कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड का लक्ष्य रखा है। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्य के सभी सांसदों को चुनावी दृष्टि से कमजोर विधानसभाओं में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। चौहान ने बताया कि पार्टी के सभी सांसद आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने के साथ ही जनसहभागिता वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक शामिल होंगे। सांसदों को ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि प्रवास और टिफिन बैठकों में भी शामिल होने को कहा गया है।
सांसद विधानसभा सीटें
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक – हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर, खानपुर।
तीरथ सिंह रावत – बद्रीनाथ, द्वाराहाट।
माला राजलक्ष्मी शाह – यमुनोत्री
अजय टम्टा- लोहाघाट, धारचूला, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा।
अजय भट्ट- खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा।
नरेश बंसल- मंगलौर, भगवानपुर, पिरान कलियर, बाजपुर।
अनिल बलूनी- प्रताप नगर, चकराता, हल्द्वानी।
कल्पना सैनी- लक्सर, झबरेड़ा, जसपुर।