ट्रक मालिक के नाम पर प्राइवेट बैंक से जारी हुए फर्जी लोन

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्राइवेट बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उप निरीक्षक बलवंत सिंह को मुकदमे की जांच मिली है। गांव कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा निवासी सलीम ने बताया कि 30 जनवरी 2020 को बैंक से 25 लाख रुपये का लोन लेकर ट्रक खरीदा था। जिसका पैसा 4 साल की 46 किस्तों में अदा कर दिया गया था। आरोप है कि इस बीच आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी कर दो बार बैंक से फिर लोन जारी कर दिया। जबकि उनके नाम से जो एक लोन पहले पास हुआ था उसको वह अदा कर चुके थे। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।


Exit mobile version