भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गुलदार की दहशत को देखते हुए बुधवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की दहशत बढ़ रही है। जिसके चलते आम नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने जल्द से जल्द वन विभाग और प्रशासन से गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर आइसा छात्र संगठन ने वन विभाग पर लापरवाही रवैया जताते हुए गढ़वाल विवि के गेट पर प्रदर्शन कर वन विभाग और प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने कहा कि श्रीनगर और आस पास के क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ रही हैं। लेकिन प्रशासन अभी भी इस मामले में गम्भीरता नही बरत रहा है। उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से जल्द से जल्द गुलदार के भय से निजात दिलाने की मांग की। मौके पर अतुल सती,सुरेश सिंह,रोबिन असवाल,प्रियंका खत्री मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!