भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड का मात्र दोहन किया: राणा
नई टिहरी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता औतार सिंह राणा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा उत्तराखंड के संसाधनों का दोहन अपने हितों के लिए किया। बीस वर्षों में उत्तराखंड को खोखला कर दिया गया। अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों के सपनों को साकार करने का काम करेगी। सरकार बनने पर स्कूल और स्वास्थ्य सेवायें बेहतरीन बनाने का काम करेगी।
राणा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड सिर्फ आम आदमी पार्टी ही बना सकती है। इसके लिए प्रदेश की जनता उन्हें मौका देना चाहिए। आज दिल्ली में उत्तराखंड निवासी आप के विकास को देख रहे हैं। बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस वक्त सरकार पर खनन माफिया हावी है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में तो गंगा के प्रवाह तक को रोक दिया गया। क्या ऐसे ही स्व. जनरल बिपिन रावत के सपनों को उत्तराखंड बनेगा। आप ने उत्तराखंड को स्व. जनरल बिपिन रावत के सपनों को उत्तराखंड बनाने का निर्णय लिया है।