भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली का स्वागत
हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार आए मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। जिला उपाध्यक्ष गुलाम साबिर के संयोजन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन व जिलाध्यक्ष बैरोज आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी साथ, सभी का विकास और सभी के विश्वास की नीति पर चलते हुए समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए काम कर रही है। सरकार की नीतियों व योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के हितों में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करें। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम साबिर लगातार अन्य कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने का काम कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष गुलाम साबिर एवं जिला मंत्री शाहनवाज सलमानी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली केंद्र एवं राज्य की योजनाओं को लागू कराने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। भाजपा पार्टी ही विकास के नए आयाम रच सकती है। अल्पसंख्यक मोर्चा के हितों को ध्यान में रखकर पार्टी काम कर रही है। मुस्लिम समाज के अनेकों युवा भाजपा पार्टी से जुड़ रहे हैं। गुलाम साबिर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गरीबों के उत्त्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहे हैं। जिनका लाभ सभी वर्गो को मिल रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल गौड़, युसूफ मलिक, इसरार अल्वी, डा.विशाल गर्ग, उज्जवल पंडित, विशाल राठौर, जमशेद खान, नौशाद मंसूरी, हाजी मुकर्रम, इदरीश मंसूरी सहित कई लोग मौजूद रहे।