बिट्टू कर्नाटक ने कोरोना प्रभावितों तक पहुंचाई राहत सामग्री

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण महामारी एवं लाॅकडाउन के कारण प्राइवेट नौकरी पेशा, छोटे दुकानदार, कृषक, मजदूरी का कार्य करने वालों का रोजगार छिन गया है जिस कारण इनके सम्मुख रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसी विषम परिस्थिति में विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के ग्रामों, कन्टेनमेंट जोन में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने इन परिवारों में खाद्यान्न सामग्री, सब्जी, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरित कर पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कन्टेनमेंट जोन के नागरिकों की सहायता की जा रही है, साथ ही अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कोरोना पीड़ित परिवारों को अपने संसाधनों से हर सम्भव सहायता प्रदान किये जाने का प्रयास किया जायेगा। आज उनके द्वारा ग्राम गधोली, बल्टा, आदि क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया है अन्य ग्रामों, कन्टेनमेंट जोन में राहत सामग्री भेजने की व्यवस्था की जा रही है। श्री कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति, परिवार जो भोजन पकाने में असमर्थ हैं उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें पका हुआ भोजन निःशुुल्क टिफिन के माध्यम से उनके निवास स्थल तक पहुंचाया जायेगा साथ ही भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित व्यक्ति उनसे सीधा सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि प्राप्त कर सकता है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version