कुमाऊंनी होली संग्रह ‘कैले बांधी चीर’ का विमोचन

अल्मोड़ा। कुमाऊं में प्रचलित होलियों का संकलन ‘कैले बांधी चीर…’ पुस्तक का विमोचन ‘पहरू’ कुमाउनी मासिक पत्रिका कार्यालय में हुआ। होलियों का यह संकलन ‘कुमाउनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति’ कसारदेवी अल्मोड़ा से प्रकाशित हुई है। यह किताब कुमाऊंनी लेखक शिवदत्त पांडे ने तैयार की है जिसमें उन्होंने तीन दर्जन से अधिक होलियों को संकलित किया है। शिवदत्त पांडे अल्मोड़ा जिले में स्थित ग्राम कफलनी (दन्या) के निवासी हैं। वे लंबे समय से अपनी मातृभाषा कुमाउनी के गद्य विधाओं में लेखन के कार्य में जुटे हैं। किताब विमोचन के अवसर पर ‘पहरू’ संपादक डॉ. हयात सिंह रावत, लेखक शिवदत्त पांडे, साहित्यकार अनूप तिवारी, ‘पहरू’ उप संपादक शशि शेखर जोशी व ललित तुलेरा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version