पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक के कार्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

अल्मोड़ा। भारत की आजादी के 78 वें वर्ष के शुभ आगमन पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में आज उनके कार्यालय लोअर माल रोड में जिला चिकित्सालय के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने भारी संख्या में बढ-चढ कर भागीदारी की तथा स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने कहा कि रक्तदान से आप कई जिन्दगियों को बचा सकते हैं। यह रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है और उसके जीवन को सुरक्षित बनाने के साथ ही उन्हें उनकी गम्भीर स्थिति से उबरने में मदद करता है। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान सिर्फ बीमार या दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद ही नहीं करता बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी भरा कदम भी उठाता है। साथ ही रक्तदानकर्ता के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। रक्तकोष में आवश्यकता के अनुसार रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है इसलिये हमें लोगों की मदद के लिये अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिये। यहाँ रक्तदान कार्यक्रम में भाष्कर सिंह बिष्ट, कृष्णासिंह, कैलाश भट्ट, अमरनाथ सिंह रजवार, अनुज वर्मा, कुन्दन सिंह, जाविर अली, हरीश मर्तोलिया, भाष्कर पाण्डे, रोहित शैली, सुधीर कुमार, गौरव काण्डपाल आदि द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के चिकित्सक, तकनीशियन, नर्स, स्टाफ तथा किशन गुरूरानी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version