बिटकॉइन में लगातार दो दिन भारी गिरावट, क्रिप्टोकरेंसीज पर फिर उठने लगे सवाल

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में लगातार दो दिन भारी गिरावट से एक बार फिर इस पर सवाल उठने लगे हैं। बिटकॉइन की कीमत 40 हजार डॉलर के पार पहुंच गई थी। लेकिन रविवार और सोमवार को इसमें भारी गिरावट देखने को मिली। दो दिन में इसकी कीमत 18 फीसदी की गिरावट के बाद 33500 डॉलर पर आ गई है। यह पिछले साल मई के बाद बिटकॉइन की कीमत में लगातार दो दिन सबसे बड़ी गिरावट है। 8 जनवरी को इसकी कीमत करीब 42 हजार डॉलर पहुंच गई थी।
सिंगापुर में क्रिप्टो एक्सचेंज लूनो के बिजनेस डेवलपमेंट हेड विजय अय्यर ने कहा कि देखना होगा कि यह बड़ी गिरावट की शुरुआत है या नहीं। पिछले साल बिटकॉइन की कीमत चार गुना बढ़ी थी। इससे पहले 2017 में भी इसकी कीमत बहुत तेजी से बढ़ी थी और यह दुनियाभर में सुर्खियों में आ गई थी। लेकिन फिर उसकी कीमत में तेजी से गिरावट आई थी।क्या होगा आगे
बिटकॉइन के चहेतों का मानना है कि इस बार यह फर्क है कि इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के आने से एसेट मैच्योर हुआ है और डॉलर की कमजोरी और महंगाई के जोखिम के खिलाफ इसे रूप में देखा जा रहा है। दूसरी ओर क्रिप्टोकरेंसीज को संदेह की नजर से देखने वालों का तर्क है कि बिटकॉइन कभी भी करेंसी का व्यावहारिक विकल्प नहीं बन सकती है। को-फाउंडर हॉवर्ड वांग ने कहा कि बिटकॉइन निश्चित रूप से बबल साबित होगी।

शेयर करें..