बीआईएस और यूकॉस्ट मिलकर करेगा काम

देहरादून(आरएनएस)। मानक संवर्द्धन को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और उत्तराखंड राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) मिलकर काम करेंगे। यह बात शिक्षक दिवस के अवसर पर आंचलिक विज्ञान केन्द्र झाझरा में आयोजित कार्यक्रम में यूकास्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने कही। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के भी कई विद्यालयों ने भागीदारी की। इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि शिक्षक के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षक से बड़ी कोई पदवी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यूकॉस्ट और बीआईएस जागरूकता के साथ ही अन्य विषयों पर भी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से सीखने और जिज्ञासा को बनाए रखने की बात कही। बीआईएस देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि आज के दिन यह महसूस करना है कि हमारे जीवन में गुरू का कितना महत्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सम्मान देना व्यवहार में शामिल होना चाहिए। सौरभ तिवारी ने विद्यार्थियों को मानकों की महत्ता व उपयोगिता समझाई और बच्चों से संवाद किया। बीआईएस के वैज्ञानिक सौरभ चौरसिया ने बीआईएस की गतिविधियों, बीआईएस केयर ऐप और ऑनलाइन प्लेटफार्म के विषय में जानकारी दी। इस दौरान प्रमुख रूप से यूकॉस्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. पीयूष जोशी भी उपस्थित थे। यूकास्ट के ‘लैब ऑन व्हील्स कार्यक्रम के अंतर्गत एक विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन भी आयोजित किया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में हरियावाला, अजबपुर, मियांवाला, मुजफ्फरनगर, सतेधी, थानाभवन, कुर्माली, उन्न शामली आदि विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version