गलत दिशा में वाहन चलाने पर 160 वाहनों के चालान

देहरादून(आरएनएस)। संभागीय परिवहन विभाग ने शनिवार को शहर भर में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। विभाग की चार टीमों ने 160 वाहनों के चालान किए। सभी का निस्तारण न्यायालय से होगा। इसके साथ ही ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाना खतरनाक होता है। ज्यादातर हादसे इसी वजह से हो रहे हैं। बताया कि ऐसे वाहनों के खिलाफ शुक्रवार को जीएमएस रोड, हरिद्वार रोड और राजपुर रोड क्षेत्र में एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत, श्वेता रौथाण और जितेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 160 वाहनों के चालान किए गए। आरटीओ ने बताया कि ओवर स्पीड और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Exit mobile version