बायोमैट्रिक से राशन वितरण करने को तैयार नहीं राशन डीलर
देहरादून। इंटरनेट रिचार्ज का भुगतान न होने से राशन डीलर बायोमैट्रिक से राशन वितरण करने को तैयार नहीं हैं। सरकारी राशन विक्रेता जिला पूर्ति विभाग को कई बार पत्र लिख चुके हैं। उत्तराखंड सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि डीएसओ को इंटरनेट भुगतान को लेकर कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन विभाग भुगतान नहीं कर रहा है।
करीब 11 माह से भुगतान नहीं किया गया। शासन से प्रतिमाह इंटरनेट रिचार्ज का सौ रुपये दिए जाने का आदेश हुआ था। कहा कि इंटरनेट रिचार्ज का भुगतान न होने तक बायोमैट्रिक से राशन वितरण नहीं किया जाएगा।
डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी ने कहा समय-समय पर इंटरनेट रिचार्ज का भुगतान राशन विक्रेताओं को किया जा रहा है। बाकी माह का भुगतान होना रह गया है। शासन से धनराशि जारी होते ही इंटरनेट रिचार्ज का भुगतान किया जाएगा। कहा कि जो राशन विक्रेता बायोमैट्रिक के जरिए भुगतान न करने की बात कर रहे हैं। ऐसे विक्रेताओं को चिन्ह्ति कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूर्ति निरीक्षकों को राशन वितरण का आनलाइन डेटा चेक करने को कहा गया है। सही न पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। राशन वितरण में पारदर्शिता को लेकर सरकार ने उपभोक्ताओं को बायोमैट्रिक से राशन वितरण करने के आदेश दिए हैं। विक्रेता यदि रजिस्टर में राशन का रिकार्ड दर्ज करते हुए पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा। पूर्ति निरीक्षकों को हर माह विभाग को रिपोर्ट भोजन के आदेश दिए गए हैं।