बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने चलाया अभियान

अल्मोड़ा। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को बिना नंबर प्लेट/दोषपूर्ण नंबर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। गुरुवार 17 अगस्त को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश महंत द्वारा पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाकर दोषपूर्ण नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले 07 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गयी, साथ ही अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 वाहन चालकों पर भी चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 14,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।


Exit mobile version