साइबर सैल अल्मोड़ा ने पीड़ित के खाते से साइबर ठग द्वारा धोखे से निकाली पूरी धनराशि दिलाई वापस

अल्मोड़ा। 13 अक्टूबर को प्रकाश चंद जोशी निवासी हवालबाग कोसी अल्मोड़ा द्वारा साइबर सैल कार्यालय आकर अवगत कराया कि, उनके द्वारा ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हुए कुछ धनराशि अपने परिचित को भेजी गई, उनके खाते से धनराशि कट जाने एवं परिचित के खाते में रुपए ना पहुंचने पर उनके द्वारा गूगल से बैंक शिकायत अधिकारी के मोबाइल नंबर को खोजकर अपनी शिकायत के समाधान हेतु संपर्क किया गया।

गूगल से लिए गए नंबर पर अज्ञात साइबर ठग द्वारा अपने को बैंक अधिकारी बताकर तथा शिकायतकर्ता को अपने झांसे में लेकर शिकायतकर्ता से उनकी बैंक खाते एटीएम तथा बैंक से प्राप्त ओटीपी आदि का संपूर्ण विवरण लेकर शिकायतकर्ता के खाते से रु0 55973.00 निकाल लिए गए।
शिकायतकर्ता की समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सैल द्वारा आवेदक के बैंक तथा नोडल अधिकारी से संपर्क स्थापित कर वार्तालाप कर खाते से काटी गई धनराशि को वापस कराने हेतु कार्यवाही की गई। साइबर सैल द्वारा कृत कार्यवाही के उपरांत आवेदक प्रकाश चंद जोशी के बैंक खाते से काटी गई धनराशि रु0 55973.00 आवेदक के खाते में वापस आ गए हैं। शिकायतकर्ता ने धनराशि वापस होने पर साइबर सैल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा का आभार व्यक्त कियाl


Exit mobile version