बिना लाइसेंस खाद्य सामग्री बेचने पर वाद दायर

हल्द्वानी। बिना लाइसेंस व्यापार करने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 12 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जबकि ढिकुली के एक रिजॉर्ट संचालक व अधोमानक शहद बेचने पर दो अन्य के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया है। जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि खाद्य सामग्रियों में मिलावट और गंदगी को लेकर विभाग की ओर से छोपमारी अभियान के साथ कार्रवाई जारी है। इसी के तहत किए गए निरीक्षण में नैनीताल, कालाढूंगी में तीन-तीन सहित कुल 12 व्यापारी बिना फूड लाइसेंस के कारोबार करते पाए गए थे। कारोबारियों को लाइसेंस दिखाने का समय दिया गया था। तय समय तक लाइसेंस नहीं दिखाने पर उनके खिलाफ वाद दायर करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा रामनगर के ढिकुली में एक रिजॉर्ट पर छापेमारी की गई, वहां गंदगी पाई गई थी। उधर ज्योलीकोट में शहद का एक सैंपल अधोमानक पाया गया। कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है।