बिना जन सहयोग के सामाजिक बुराईयों को खात्मा नहीं किया जा सकता
बागेश्वर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के पहले दिन विषय विशेषज्ञों ने कहा कि बिना जन सहयोग के सामाजिक बुराईयों का खात्मा नहीं किया जा सकता है। इसके लिए गांव-गांव जाकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दो दिवसीय प्रशिक्षण के विशिष्ट अतिथि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी मो. युसूफ ने कार्यक्रम की शुरुआत में बताया कि आज भी प्रदेश में भ्रूण हत्या, बाल विवाह, मानव तस्करी का ग्राफ कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इसी के खात्मे को लेकर यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बागेश्वर को पायलट डिस्ट्रिक्ट बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आपको जानकार आश्चर्य होगा कि देश में भ्रूण हत्या का एक हजार करोड़ रुपये का अवैध कारोबार चलता है। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रदेश सचिव ज्ञानेंद्र शर्मा ने विस्तार से अपने छह महीने के कार्यक्रम की रुपरेखा प्रशिक्षण में उपस्थित लोगों को बताई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत सरकारी विभाग समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, पंचायत राज, शिक्षा विभाग, वन विभाग को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया। इसके तहत गांव-गांव में वर्कशाप आयोजित कर कानूनी जानकारियां दी जाएगी। जन जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जीएस भंडारी, राजेंद्र बिष्ट, दलीप खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवाड़ी सहित कई आंगनबाड़ी, आशा व ग्राम प्रधान मौजूद थे।