बिना ड्राइवर के चल पड़ा ट्रक, कार से टकराया

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में सिंहद्वार चौक के पास उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब बिना ड्राइवर के अचानक चल पड़ा सीमेंट से लदा ट्रक दूसरी साइड पर खड़ी कार से जा टकराया। गनीमत रही कि घटना देर रात की होने के चलते सड़क पर भीड़भाड़ नहीं थी और न ही कार में कोई सवार था।
घटना देर रात की है जब सिंहद्वार चौक के पास पुष्पक गैस एजेंसी के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक खड़ा था। ट्रक में ड्राइवर मौजूद नहीं था लेकिन ट्रक अचानक चल पड़ा। करीब ढाई सौ मीटर चलकर ट्रक दूसरी साइड पर मार्ट के बाहर खड़ी कार से जा टकराया। गनीमत रही कि उस समय कार में कोई नहीं था और न ही सड़क अधिक यातायात था। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ड्राइवर का अता पता नहीं चल सका। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि कार स्वामी ने भी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है और न ही ट्रक के ड्राइवर का पता चल सका है। बताया कि न्यूट्रल होने के कारण ट्रक चल पड़ा था।


Exit mobile version