बगैर अनुमति नैनीझील में प्री-वेडिंग की शूटिंग पर चालान, कार्यवाही
नैनीताल। उत्तर प्रदेश से नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने बगैर अनुमति के नैनीझील में नाव पर खड़े होकर प्री-वेडिंग शूटिंग शुरू कर दी। लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने संबंधित के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। साथ ही बिना लाइफ जैकेट पहने शूट कर रही टीम को सख्त हिदायत भी दी गई। कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक प्रभावी होने के बाद शहर का पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा है। खासकर वीकेंड पर पर्यटकों की अच्छी आमद शुरू हो गई है। रविवार को झील के बीचोंबीच एक युवक और युवती नाव में खड़े होकर फोटोशूट कराने लगे। दूसरी नाव में बैठे युवक ने बैग से ड्रोन निकाला और डगमगाती नाव में खड़े होकर ड्रोन उड़ाने लगा। यह देख बोट स्टैंड पर भी काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों के मना करने पर भी फोटोशूट कर रहे युवक नहीं माने और शूट पूरा करके ही दम लिया। युवक ने बताया कि वह हल्द्वानी में वेडिंग फोटो और वीडियो शूटिंग का कार्य करता है। दिल्ली निवासी कस्टमर को प्रिवेडिंग शूटिंग के लिए वह नैनीताल आया था। मानकों को ताक पर रख शूटिंग करने पर मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने संबंधित के खिलाफ चालानी कार्यवाही की।