बाइकों की टक्कर में एक युवक गंभीर घायल

रुड़की। लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर दो बाइकें आपस में टकरा गई। इससे एक युवक गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता ने जान बूझकर टक्कर मारने का शक जताकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पथरी थाने के शाहपुर शीतलाखेड़ा निवासी राजेंद्र कुमार का बेटा सौरभ गत दिवस अपने दोस्त सोनू के साथ बाइक से लक्सर की ओर आ रहा था। सुल्तानपुर से आगे बेगम रोह पुल के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे सोनू की बाइक नीचे गिरकर फिसल गई। इससे सोनू और सौरभ घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सुल्तानपुर के एक नर्सिंग होम में भेजा। मरहम पट्टी के बाद सोनू को छुट्टी मिल गई लेकिन सौरभ को हायर सेंटर रेफर किया गया। हरिद्वार जिला अस्पताल में एक्स रे कराने पर पता चला कि सौरभ के हाथ और पैर की हड्डी पांच जगहों पर फ्रैक्चर हैं। डॉक्टर उसके ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं। उसके पिता ने मंगलौर कोतवाली के घोसीपुरा निवासी वसीम पुत्र नसीम और एक अज्ञात पर जान बूझकर टक्कर मारने का संदेह जताकर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।