बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हो सुरक्षा के इंतजाम

ऋषिकेश। मानसून में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जान माल के नुकसान को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। एसडीएम ने सिंचाई विभाग और लोनिवि अधिकारियों को बाढ़ के खतरे की आशंका देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उन्होंने पुलिस अधिकारी को ईद के पर्व को लेकर भी चर्चा की।बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम वरूण चौधरी ने बाढ़ के खतरे से निपटने को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। बताया कि बरसात में शहरी क्षेत्र में चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर और ग्रामीण इलाके गुमानीवाला, भट्टोवाला, छिद्दरवाला, गौहरीमाफी, प्रतीतनगर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं। यहां हर साल बाढ़ का खतरा रहता है। एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में नदी, बरसाती नालों के किनारे बाढ़ सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश सिंचाई विभाग और लोनिवि को दिए। कृषि भूमि का कटाव रोकने को भी व्यवस्था को कहा। बोले विभागीय अधिकारी बाढ़ प्रभावित पांच क्षेत्रों में स्थापित बाढ़ चौकियों में तैनात राजस्व निरीक्षक के साथ समन्वय बनाकर बाढ़ सुरक्षा कार्य करें। मौके पर तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा, एसएनए एलम दास, सहायक अभियंता पीडब्लूडी अविनाश भारद्वाज, अपर सहायक अभियंता सिंचाई दिनेश वर्मा, कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी रायवाला हेमंत खंडूड़ी, रानीपोखरी दीपक धारीवाल, एसआई कुलदीप रावत मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!