बाइक में गेहू चोरी कर रहे युवक को पकड़ा

रुद्रपुर(आरएनएस)। एक घर से डेढ़ कुंतल गेहूं चोरी करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। गुरुवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगत सिंह पुत्र बूढ़ सिंह निवासी किशनपुर ने थाने में दी तहरीर में कहा कि 11 जून को वह परिवार सहित रिश्तेदारी में गये थे। आरोप था कि बुधवार को एक बाइक में सवार दो युवक उसके घर में रखे 50 किलो के तीन गेहूं के कट्टे ले गये। बाइक को गांव का ही अर्जुन सिंह चला रहा था और मेजर सिंह ने पीछे बैठकर कट्टे पकड़े हुए थे। इस पर उनके एक रिश्तेदार ने मेजर सिंह को गेहूं के कट्टों और बाइक के साथ पकड़ लिया। अर्जुन सिंह राणा बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। वहीं आरोपी मेजर सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की बाइक सीज कर दी है।