बाइक सवार युवकों ने ट्रक चालक के साथ की मारपीट

रुड़की(आरएनएस)।  बेडपुर चौक के पास बाइक सवार युवकों ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने ट्रक चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।बेड़पुर चौक के पास एक ट्रक चालक के बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर ट्रक में भी तोड़फोड़ की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यमुनानगर के क्लेशर निवासी ट्रक चालक शराफत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कर्णप्रयाग के सिमली से एफसीआई का माल खाली करके वापस लौट रहा था। बेड़पुर चौक के पास पीछे से दो बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक कर ट्रक के सामने अपनी बाइक लगा दी। इसके बाद फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

error: Share this page as it is...!!!!