बाइक सवार युवक ने छात्रा को मारी टक्कर, हंगामा

रुड़की।  माधोपुर में एक छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। छात्र को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां टक्कर मारने वाला युवक भी पहुंचा। इसको लेकर हंगामा हो गया। पहले से जारी सरकारी कैलेंडर के अनुसार बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। बाद में सार्वजनिक अवकाश की तारीख को बदलकर आठ दिसंबर कर दिया। अधिकाश छात्र-छात्राओं को बुधवार के अवकाश की जानकारी थी। इसलिए वह स्कूल नहीं पहुंचे। बुधवार को स्कूल सामान्य तौर पर खुला लेकिन छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम थी। जो छात्र-छात्राएं नहीं आए थे उन्हें बुलाने के लिए शिक्षकों ने स्कूल आए विद्यार्थियों को गांव भेज दिया। इस दौरान एक छात्र जैसे ही स्कूल गेट से बाहर निकल रही थी। तभी तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। टक्कर मारने वाला युवक भी आ गया। उसे देखकर परिजन भड़क गए और कुछ देर हंगामे की स्थिति बनी रही।