बाइक सवार कांवड़ियों ने सीओ को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर जाम खुलवा रहे सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर को दोपहिया वाहन सवार कांवड़िए टक्कर मारकर फरार हो गए। बेहद गंभीरावस्था में सीओ को प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है। इधर, दुर्घटनास्थल पर जुटी भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी कांवड़ियें फरार होने में कामयाब रहे। सीओ के पैर, उंगलियों और कमर में गंभीर चोट पहुंचने की बात सामने आई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द ही आरोपियों को दबोचने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।
दुर्घटना बहादराबाद क्षेत्र में गांव बौंगला बाईपास पर रविवार देर रात को हुई। सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर यातायात व्यवस्था संभालते हुए जाम खुलवा रहे थे। इसी दौरान करीब दो बजे रुड़की की तरफ से बाइक पर आ रहे दो कांवड़ियों ने सीओ को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सीओ शांतनु पाराशर दूर जा गिरे। उनके साथ मौजूद सहकर्मियों ने उन्हें संभाला, लेकिन तब तक आरोपी बाइक सवार फरार हो गए। आनन-फानन में सीओ को चंद्राचार्य चौक के पास सिटी अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी यातायात पंकज गैरोला से लेकर अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर सीओ का हालचाल जाना। देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती सीओ के पैर और उंगलियों में फ्रेक्चर होने की बात सामने आई है। मेडिकल परीक्षण में सामने आया कि रीढ़ की हड्डी में भी चोट पहुंची है, जिसका इलाज चल रहा है। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें चिन्हित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।