बाइक रपटने से युवक गंभीर घायल
विकासनगर। चकराता कालसी मोटर मार्ग पर चकराता से पांच किमी दूर पीपा तोक के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को गंभीर स्थिति में सीएचसी चकराता में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर देहरादून उपचार के लिए ले जाया गया है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे कल्याणपुर सहसपुर निवासी युवक गोपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह चकराता से अपने घर कल्याणपुर जा रहे थे। इस दौरान चकराता से पांच किलोमीटर आगे पीपा तोक नामक स्थान के पास युवक मोटरसाइकिल से अपना नियंत्रण खो बैठा। बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क पर रपट गयी। जिससे मोटरसाइकिल सवार को गम्भीर चोटें आई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना 108 को दी, जिसके बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचाया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।