पुरानी रंजिश में आपस में भिड़े पड़ोसी, सात नामजद

काशीपुर(आरएनएस)।  रंजिश के चलते पड़ोसी आपस में भिड़ गए। इससे दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला जुलाहान निवासी सलमा परवीन पत्नी मो. इरफान ने कहा कि उसके पड़ोसी उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। सात जून की शाम 4 बजे उसके नाबालिग देवर आयान को नौशाद, इरशाद, सम्मू, यूनुस ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से पीटा। शोर होने पर परिवार के सदस्य मौके पर आ गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। वहीं, मो. यूनुस पुत्र अ.रहीम ने कहा कि सात जून को उसका पुत्र शमशाद किसी काम से बाहर जा रहा था। आरोप है कि पड़ोसी नासिर, दानिश, आयान ने उसे रास्ते में गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version