Site icon RNS INDIA NEWS

खटीमा में खुलेगी आरटीपीसीआर जांच लैब

रुद्रपुर। सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा के लोगों को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के लिए अब तीन से चार दिन इंतजार नहीं करना होगा। स्वास्थ्य विभाग खटीमा में आरटीपीसीआर जांच लैब खोलने जा रहा है। इसके लिए चिकित्साधीक्षक ने खटीमा में जगह देख ली है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि लैब में लगने वाली मशीनों के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत हो गया है। कोरोना आरटीपीसीआर जांच के लिए खटीमा के लोग पहले रुद्रपुर, हल्द्वानी और दिल्ली की लैब पर निर्भर थे। खटीमा से सैंपल कलेक्ट करने के बाद जांच के लिए सैंपल बाहर भेजा जाता था। जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लगता था जिससे मरीज के उपचार में बहुत परेशानी होती थी। समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने से उपचार भी समय पर नहीं मिल पाता था। समय पर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं मिलने से व्यक्ति कैरियर का काम कर और लोगों तक भी इस बीमारी को फैलाता था।


शेयर करें
Exit mobile version