बाइक चुरा रहे युवक को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ा
रुडकी। घर के बाहर खड़ी बाइक पर एक युवक ने हाथ साफ कर दिया। बाइक को जब वह ले जाने लगा तो अन्य ग्रामीणों ने उसे देख लिया। शोर मचाने पर बाइक स्वामी भी घर के बाहर आया। आरोपी को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
स्थानीय मोहल्ला मलानपुरा निवासी राहत हुसैन पुत्र फरहद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने एक मित्र परमानंद की बाइक लेकर नाथू खेड़ी गांव में किसी कार्य से गया था। जहां पर वह बाइक को खड़ी कर घर में चला गया। कुछ ही देर बाद एक युवक ने बाइक का लॉक तोड़ दिया तथा वह उसे ले जाने लगा जैसे ही वह बाइक को लेकर चला तो अन्य ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर वह भी बाहर आया तो देखा कि कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ रखा था। बताया कि वह बाइक चोरी कर ले जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपी अयाज पुत्र जवाद निवासी मोहल्ला कटहेड़ा कोतवाली मंगलौर के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक कुलेंद्र सिंह रावत को सौंपी गई है।