बिजली, पानी के दरों में हुई वृद्धि के खिलाफ महानगर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार(आरएनएस)। महानगर कांग्रेस ने ज्वालापुर के श्रीराम चौक पर बिजली-पानी के दरों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन भी किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली-पानी की दरें बढ़ा दी है। कहा कि सरकार समय समय पर बिजली-पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार को आमजन से कोई सरोकार नहीं है। महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा किभजपा ने चुनाव में आम आदमी को राहत देने की बात कही लेकिन मतदान खत्म होते ही बिजली के दामों में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है।