बिजली, पानी का बिल माफ करे सरकार

पिथौरागढ़। कोरोना महामारी के चलते व्यापारियों की कमर टूट गई है। कर्फ्यू के चलते व्यापारिक गतिविधियां बंद होने से व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। सरकार को उन्हें राहत देने के प्रयास करने चाहिए, ये कहना है मुनस्यारी के व्यापार संघ अध्यक्ष राजेंद्र पांगती का। उन्होंने कहा कर्फ्यू के कारण दुकानें बंद हैं। इन हालातों में व्यापारियों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि बिजली पानी का बिल नहीं चुका पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से व्यापारियों को राहत देने के लिए बिजली, पानी व ब्याज माफ करने की मांग की है। कहा वे हमेशा व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है।