11/01/2025
बिजली मीटर से छेड़छाड़ पर मुकदमा दर्ज

विकासनगर(आरएनएस)। मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विद्युत उपकेंद्र विकासनगर के जेई की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र के जेई अमित मित्तल ने तहरीर दी है। बताया कि बिजली चोरी की शिकायत पर विभागीय टीम ने राजेंद्र चौहान निवासी चिरंजीपुर विकासनगर के परिसर में लगे मीटर को जब्त कर नया मीटर लगाया था। जब्त किए गए मीटर को परीक्षण के लिए परीक्षण कार्यालय भेजा था। मीटर की जांच में पाया गया कि उपभोक्ता ने मीटर के अंदर शंट रजिस्टेंस लगाकर बिजली खपत को कम किया था। साथ ही मीटर की बॉडी सील टैंपर पाई गई। बताया कि तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।