नवोदय विद्यालयों के भवन का निर्माण 18 माह में करें:  मुख्य सचिव

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कार्यदायी संस्था को उत्तरकाशी के दिवारीखोल और रूद्रप्रयाग के तिलवाड़ा में प्रस्तावित राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालयों के निर्माण 18 माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए नाबार्ड से मंजूरी लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को कहा। मुख्य सचिव रतूड़ी ने बुधवार को विधानसभा भवन में दोनों प्रस्तावित राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालय की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) की बैठक की। उन्होंने इन विद्यालयों के भवनों के निर्माण के साथ-साथ ही इनमें विभिन्न स्टाफ की भर्तियों के अनुमोदन, फर्नीचर आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। कहा कि कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग और ब्रिडकुल इन विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर पैनल एवं सोलर लाइट व उरेडा की सहायता से वाटर हीटर भी लगाएं। मुख्य सचिव कहा कि इन विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। विशेषकर निर्माण के दौरान इलेक्ट्रिकल विंग का सर्टिफिकेशन लिया जाए। इसके साथ ही पुख्ता वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम बनाने, किचन गार्डन और कम्पोस्टिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। इसके साथ ही सीएस ने इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुविधा तथा ऑनलाइन शिक्षा के लिए बेहतरीन वाईफाई सुविधा,अभिभावकों के लिए अतिथि कक्षों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर सचिव रंजना राजगुरू, विजय कुमार जोगदंडे के साथ ही कार्यदायी संस्था सिंचाई व ब्रिडकुल के अफसर मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version