बिजली की लाइन टूटी, हादसा टला

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में सोमवार को बिजली की लाइन एकाएक टूटकर जमीन पर झूल गई। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन क्षेत्रवासियों में इस बीच खासा भय बना रहा। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 10 बजे सीआरएसटी इंटर कॉलेज के समीप अचानक बिजली की लो टेंशन लाइन की फेस की तार टूट गई। गनीमत रही कि जिस समय बिजली की लाइन टूटी, उस समय कोई भी व्यक्ति वहां पर मौजूद नहीं था। जबकि संबंधित क्षेत्र लोगों का आम रास्ता है। बिजली की तार गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने शटडाउन लेकर लाइन को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति सुचारू की। एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि लो टेंशन लाइन की फेस की तार टूट गई थी। आधे घंटे में लाइन को दुरुस्त कर दिया गया।

error: Share this page as it is...!!!!