बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग

बागेश्वर(आरएनएस)।  बिजली की लाइन व पोल खराब होने की शिकायत नगर में आम हो गई है, लेकन ऊर्जा निगम हादसे का इंतजार में रहता है। हादसे के बाद ही लाइनों को ठीक किया जा रहा है। बुधवार की सुबह नुमाईशखेत मार्ग पर शॉर्ट सर्किट से तार में आग लग गई। जलता तार सड़क पर गिर गया। अमूमन भीड़ रहने वाली गली में उस वक्त कोई नहीं था। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना के बाद लाइन की मरम्मत शुरू हो गई है। नुमाईखेत मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब सात बजे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हो गया। सर्किट होते ही तार ने आग पकड़ ली। जलता तार नीचे सड़क पर गिर गया। इस कारण आसपास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना ऊर्जा निगम को दी। सूचना के बाद निगम ने लाइन काटी। लोगों का कहना है कि जहां पर तार गिरा है वहां हर वक्त लोगों की भीड़ रहती है। यदि दिन के समय यह तार गिरता तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता। यह नगर पालिका कार्यालय जाने का भी मुख्य मार्ग है। कार्यालय समय नहीं होने से आवाजाही कम रही। बाद में विभाग ने शटडाउन लेकर लाइन की मरम्म्त की। जितनी देर लाइन में मरम्मत कार्य चला उतनी देर क्षेत्र की बिजली भी गुल रही। इधर एसडीओ आनंद खोलिया ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइन ठीक कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!